क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा की पत्नी साची मारवाह से छोड़छाड़ का मामला सामने आया है। हाल ही में दिल्ली में साची की कार का दो युवकों ने पीछा करना शुरू कर दिया और अकारण उसे टक्कर मार दी। साची ने इस घटना को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। खबर है कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने 354, 354 डी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस को मेल में शिकायत मिली थी। शिकायत में साची ने लिखा कि जब वह मॉडल टाउन अपने घर जाते समय कीर्ति नगर पहुंची तभी दो लड़कों ने छेड़छाड़ की। इस दौरान उनकी गाड़ी पर लड़कों ने हाथ भी मारा। साची ने उनका वीडियो बना लिया।
साची के अनुसार घटना उस समय हुई जब वह काम से घर लौट रही थी। इसी दौरान दोपहिया वाहन पर सवार बदमाशों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। वे बिना किसी कारण के उनकी कार को टक्कर मारने लगे। जब उन्होंने दिल्ली पुलिस को मामले की रिपोर्ट करने की कोशिश की, तो उन्हें वह मदद नहीं मिली, जिसकी उन्हें उम्मीद थी। पुलिस के साथ फोन पर बात करने और शिकायत दर्ज करने का प्रयास करने के बावजूद, उन्हें सलाह दी गई कि वह मामले को जाने दें क्योंकि वह पहले ही सुरक्षित घर पहुंच चुकी थीं।
पुलिस ने उन्हें सलाह दी कि भविष्य में इसी तरह की घटना होने पर बदमाशों के वाहन नंबर नोट कर लें। साची ने इंस्टाग्राम पर अपना गुस्सा और हताशा व्यक्त करते हुए लिखा कि दिल्ली का एक आम दिन। मैं ऑफिस से घर लौट रही थी। इन दोनों लड़कों ने मेरी कार को कई बार टक्कर मारी। मुझे नहीं पता ये क्यों मेरी पीछा कर रहे थे। उन्होंने आगे लिखा था कि इस मामले की जानकारी जब मैंने दिल्ली पुलिस को दी तो उनकी तरफ से मुझे कहा गया आप घर सुरक्षित पहुंच गई हैं तो रहने दीजिये। अगली बार ऐसी दुर्घटना हो तो उनका नंबर नोट कर लेना।
