राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल टाइगर रिजर्व में एक बाघिन अपनी बेटी से भिड़ गई। इस लड़ाई का रोमांचक वीडियो सामने आया है। उनको लड़ाई करते हुए एक पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस लड़ाई में बेटी अपनी मां से हार गई। मां बाघिन का नाम नूरी है और बेटी का नाम टी-105 है।
रणथंभौर नेशनल टाइगर रिजर्व के जोन नंबर 2 में घूमने आए दर्शकों को दो बाघिन नजर आईं। मां बाघिन नूरी और बेटी बाघिन टी-105 पानी के पोखर के पास मौजूद थी। टी-105 के पास ही उसके तीन शावक भी मौजूद थे। वीडियो में दिखा कि नूरी पोखर से निकल कर बेटी टी-105 के पास जाती है और फिर दोनों के बीच लड़ाई होने लग जाती है।
जैसे ही मां-बेटी में लड़ाई शुरु होती है, उनकी दहाड़ जंगल में गूंजने लगती है। दहाड़ सुन जंगल में मौजूद दूसरे जानवरों में भगदड़ मच जाती है। मां-बेटी एक दूसरे पर पंजे से वार करती हैं और उनके पीछे मौजूद दूसरे जानवर भागते नजर आ रहे हैं। पेड़ों पर बैठे पंक्षियों की जोर-जोर से चहचहाने की आवाज भी वीडियो में सुनाई दे रही है।
