विराट कोहली से पंगे के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने एक बार फिर आग में घी डाल दिया है। अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने टीम मेंटर गौतम गंभीर के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए चंद बातें लिखी हैं। गंभीर ने इस पर रिएक्ट किया है। इसे विराट कोहली से जोड़कर देखा जा रहा है।
नवीन उल हक ने लिखा है, लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार करें, जैसा आप चाहते हैं। लोगों से वैसे ही बात करें, जैसे आप चाहते हैं कि आपसे बात की जाए। पोस्ट में नवीन ने गौतम गंभीर को गोट भी बताया। इस गुस्सैल खिलाड़ी की पोस्ट पर गौतम गंभीर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, जैसे हो, वैसे रहो, कभी मत बदलो। नवीन और गंभीर की ये जुगलबंदी फैंस में चर्चा का विषय बनी हुई है। माना जा रहा है कि गौतम ने उन लोगों पर निशाना साधने की कोशिश की है, जो विराट कोहली से भिड़ंत में नवीन को गलत ठहरा रहे हैं।
नवीन उल हक ने एक मई की रात भी सोशल मीडिया के जरिए विराट कोहली पर निशाना साधा था। तब उन्होंने लिखा था, आपको वही मिलता है, जिसके आप हकदार हैं, ऐसा ही होना चाहिए और ऐसा ही होता है। ज्ञात हो कि उस रात मैच के बाद विराट कोहली और नवीन उल हक की बहसबाजी में गौतम गंभीर के कूद पड़ने से तनातनी काफी बढ़ गई थी। दो दिग्गज खिलाडि़यों के बर्ताव को देख लोग हैरान रह गए थे। बीसीसीआई ने इस मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए कोहली और गंभीर पर मैच फीस का सौ-सौ प्रतिशत जुर्माना लगाया था। वहीं, नवीन उल हक पर 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया था।
