राजस्थान के कोटा में एक और छात्र ने बहुमंजिला इमारत की 10वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। यह घटना शहर के विज्ञान नगर क्षेत्र में सोमवार देर रात की है। मृतक छात्र नासिर बेंगलुरू का निवासी था। वह 4 दोस्तों के साथ यहां रह रहा था और 7 मई को नीट की परीक्षा देकर वापस कोटा लौटा था।
नासिर के दोस्तों ने बताया कि उसका नीट का पेपर सही नहीं गया था। इस बात को लेकर वह तनाव में था। बताया जाता है कि घटना के कुछ देर पहले नासिर अपने दोस्तों के साथ था, लेकिन जैसे ही उसके दोस्त वहां से गए, उसने बिल्डिंग के 10वें फ्लोर से छलांग लगा दी।
विज्ञान नगर थाने के सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि घटना रोड नंबर 1 पर सुवालका बिल्डिंग की है। नासिर की 10वें माले से गिरने से मौत हुई है। हादसे के वक्त उसके दोस्त मौके पर नहीं थे। पुलिस ने मंगलवार को महारावल भीम सिंह (एमबीएस) अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने बताया कि जिस बिल्डिंग से छात्र ने कूदकर जान दी, उसी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर महाराष्ट्र के डॉक्टर पंडित भी रहते हैं। उनका बेटा भी कोटा में कोचिंग कर रहा है। डॉक्टर पंडित ने बताया कि जैसे ही उन्हें बिल्डिंग से किसी के गिरने की जानकारी मिली तो वह नीचे उतरे। उन्होंने देखा की छात्र सिर के बल गिरा था। मौके पर भारी भीड़ जमा थी। जमीन पर गिरने से उसके हाथ और पैर टूट गए थे। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोटा में कोचिंग छात्रों के सुसाइड करने के मामले में ज्यादातर फंदा लगाने की घटनाएं सामने आई हैं। मगर अब छात्रों के इमारत से कूदने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इस साल बीते 5 महीनों में इमारत से कूदने की यह चौथी घटना हुई है।
