प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज के राजस्थान दौरे पर प्रदेश कांग्रेस की सियासी लड़ाई पर भी चुटकी लेने से नही चूके। उन्होंने कहा, पिछले 5 वर्षों से राजस्थान में राजनीतिक लड़ाई देख रहे हैं। जनता के हित के बजाय यहां कुर्सी लूटने और कुर्सी बचाने का खेल चल रहा है।
नाथद्वारा के बाद सिरोही जिले के आबू रोड पहुंचे मोदी ने वहा भाजपा की ओऱ आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ये कैसी सरकार है, जहां मुख्यमंत्री को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है? ये कैसी सरकार है जहां विधायकों को अपने सीएम पर भरोसा नहीं है? सरकार के भीतर सब एक-दूसरे को अपमानित करने की होड़ में हैं। जब कुर्सी पूरे 5 साल संकट में ही पड़ी रही हो, तो राजस्थान के विकास की किसे परवाह होगी?
कांग्रेस शासन में प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह तबाह बताते हुए पीएम ने कहा कि जिस राजस्थान में गंभीर अपराध सुनने में कम ही आते थे, वहां आज अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। अपने वोट बैंक की गुलामी कर रही कांग्रेस कार्रवाई करने से डर रही है। उन्होंने कहा कि जब देश में कोरोना महामारी आई, 100 साल का सबसे बड़ा संकट आया, तब भी कांग्रेस ने अफवाह फैलाने की कोशिश की… वैक्सीन पर लोगों को भड़काया। कांग्रेस चाहती थी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो और वो मोदी की गर्दन पकड़ सकें। कांग्रेस ने दशकों तक जिस प्रकार की राजनीति की है, उसमें दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज का सबसे अधिक अहित हुआ है। आदिवासी समाज ने तो वर्षों तक कांग्रेस पर भरोसा किया, लेकिन क्या मिला? सिर्फ अभाव, असुविधा और अवसरहीनता। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी राजसमंद जिले के नाथद्वारा में 5500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। वहां नाथद्वारा मंदिर में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन किये और आजादी के इस अमृतकाल में विकसित भारत की सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा।
