भारत में स्ट्रीमिंग सेवाओं से अर्जित नेटफ्लिक्स इंक की आय पर कर लगाने की मांग की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कर अधिकारियों ने मूल्यांकन वर्ष 2021-22 में नेटफ्लिक्स के भारतीय स्थायी प्रतिष्ठान (पीई) को लगभग6.73 मिलियन डॉलर की आय होने का दावा किया है।
कर अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी फर्म के पास अपनी स्ट्रीमिंग सेवाओं को देने के लिए भारत में मूल इकाई से कुछ कर्मचारी और बुनियादी ढांचा पीई को स्थांतरित किया था, जिससे पीई कर देयता होती है। यह पहली बार है जब भारत उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स सेवाएं प्रदान करने वाली विदेशी डिजिटल कंपनियों पर कर लगाएगा। इस मुद्दे पर नेटफ्लिक्स ने कोई टिप्प णी नहीं की है।
