मध्यप्रदेशके भिंड कस्बे में नदी में नहाने के दौरान तीन किशोर तेज बहाव में बह गए। इनमें से दो को बचा लिया गया जबकि एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। घटना लहार तहसील के असवार थाना क्षेत्र में लगदुआ गांव की है। तीनों किशोर जंगल में बकरियां चराने गए थे। यहां सिंध नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए। चीख-चिल्लाहट सुनकर बकरी चरा रहे दूसरे लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश शुरू की। दो को तो बचा लिया गया, लेकिन 16 साल के रवि पुत्र हरदास पाल निवासी रोशनपुरा की मौत हो चुकी थी। उसके शव को निकाल लिया गया।
