सरकार ने खोए हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने में मदद करने वाली वेबसाइट का दायरा बढाने की तैयारी की है। sancharsaathi.gov.in नाम के पोर्टल को रीवैम्प किया जा रहा है। 17 मई को विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस के मौके पर इसे लॉच किया जाएगा।
नया पोर्टल लोगों को उनके खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने में मदद करेगा। दूरसंचार विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है।
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव आगामी 17 मई को संचारसाथी पोर्टल को लॉन्च करेंगे। अभी तक यह पोर्टल केवल दिल्ली और मुंबई सर्किलों में कार्य कर रहा है। 17 मई से यह पोर्टल पूरे देश में उपलब्ध होगा। यह सभी दूरसंचार सर्किलों से जुड़े खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करेगा।
संचारसाथी पोर्टल की मदद से यूजर्स अपने सिम कार्ड नंबर तक एक्सेस कर सकते है। अगर कोई दूसरे आईडी के माध्यम से सिम का उपयोग करता पाया जाता है, तो उसे ब्लॉक कर सकते हैं। पोर्टल पर दिए गए विवरण के अनुसार संचारसाथी नागरिकों को उनके नाम पर जारी किए गए मोबाइल कनेक्शनों को जानने, कनेक्शनों को डिस्कनेक्ट करने, खोए हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक/ट्रेस करने और नया/पुराना मोबाइल फोन खरीदते समय उपकरणों की वास्तविकता की जांच करने की अनुमति देकर उन्हें सशक्त बनाता है।
