जांघ में लगी चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए केएल राहुल सर्जरी के बाद बैसाखियों के सहारे चलते नजर आए हैं। उन्होंने खुद अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं और आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान उनकी जांघ में चोट लग गई थी। शुरुआत में वो कुछ मुकाबलों के लिए बाहर हुए, लेकिन बाद में जानकारी मिली कि इस चोट से उबरने के लिए उन्हें सर्जरी की जरूरत है। इसी वजह से वो आईपीएल के बाकी मुकाबलों से बाहर हो गए और 7 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी नहीं खेलेंगे।
सर्जरी के बाद केएल राहुल ने सोशल मीडिया में जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें उनके साथ पत्नी आथिया भी हैं। पहली तस्वीर में केएल राहुल बैसाखी की मदद से सड़क पर चलते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में आथिया उनके साथ हैं, जबकि तीसरी फोटो में वो वॉकर के सहारे कदम बढ़ाते दिख रहे। केएल राहुल ने हाल ही में अपनी सर्जरी पर एक अपडेट साझा किया था। उन्होंने बताया था, मेरी सर्जरी सफल रही है। डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का शुक्रिया कि सारी चीजें आसानी से पूरी हो गईं। मैं अब ठीक होने की राह पर हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और मैदान पर वापसी के लिए प्रतिबद्ध हूं।
बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए केएल राहुल के स्थान पर ईशान किशन को चुना है। ऋतुराज गायकवाड़, सूर्य़कुमार यादव और मुकेश यादव को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जोड़ा गया है।
