केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज सीकर के खाचरियावास में पूर्व उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत की स्मृति सभा में शामिल हुए। वहां उन्होंने कहा, इसबार चुनाव के दौरान मैं न पोस्टर लगाऊंगा, न चाय पिलाऊंगा, न ही विशाल रैलियां करूंगा, जिसको वोट देना है दे दे।
गडकरी स्मृति सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वोट जनता के काम करने से मिलता है। युवाओं को रोजगार, गरीबों को सहूलियत, बच्चों को शिक्षा देने से वोट मिलता है। राजनीति का सही अर्थ लोगों तक सुविधाएं पहुंचाना हैं। सब कुछ बदल जाएगा लेकिन गांव, गरीब किसान नहीं बदलेंगे। लोग वहीं रहेंगे। इसिलए हर किसी को इनके लिए काम करने की सोच को बढ़ावा देने का काम करना चाहिए।
गडकरी ने भैरो सिंह शेखावत को याद करते हुए कहा, मैं आप सभी का अभिवादन करता हूं और शेखावत जी को याद करने के लिए मुझे सौभाग्य मिला। इसका मैं आभारी हूं। जनसंघ का इतिहास काफी पुराना रहा है और ये आसान भी नहीं रहा है। शेखावत ने अपने जीवन को प्रदेश की जनता के लिए समर्पित किया, मेहनत की, उनका समर्पण था, जिसकी बदौलत हम जैसे नए पीढ़ी के लोग जहां खड़े हैं। उसमें उनका नाम सबसे अहम है। वे हमारे उपराष्ट्रपति रहे, उनके विचारधारा से बड़े-बड़े नेता प्रभावित थे।
