राजस्थान में कुछ घंटों के भीतर अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई। इतने ही लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। देर रात और आज तड़के ये सड़क हादसे उदयपुर, अजमेर और धौलपुर जिले में हुए हैं। हादसों के बाद हाइवे पर जाम के हालात बने, जिसे पुलिस ने काफी देर प्रयास कर सुचारू किया।
अजमेर जिले के श्रीनगर इलाके में देर रात खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे परिवार को एक ट्रेलर ने रौंद दिया। आगे चल रही कार में परिवार के 11 लोग सवार थे, जिनमें से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बाकि छह लोग अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि अजमेर के नसीराबाद इलाके में रहने वाला परिवार देर रात खाटू श्याम जी के दर्शन कर घर लौट रहा था। कुछ ही देर में घर आने वाला था, लेकिन इससे पहले श्रीनगर थाना इलाके में गोल्डन गेट होटल के नजदीक बेकाबू ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। परिवार के अन्य लोगों को इस हादसे की सूचना देर रात दे दी गई है।
उधर उदयपुर जिले में देर रात तेज गति से दौड़ रहे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों और एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। कोल्यारी बाईपास के नजदीक हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है। मौके पर पहुंची फलासिया थाना पुलिस ने बताया कि झाडापीपला निवासी शंकर सिंह और नारायण सिंह एक शादी समारोह से बाइक पर घर लौट रहे थे। उनके नजदीक ही एक साइकिल सवार युवक भी चल रहा था। तीनों को एक ट्रक रौंदता हुआ निकल गया। मौके पर ही शंकर सिंह की मौत हो गई। साइकिल सवार भीमा सिंह ने भी दम तोड़ दिया। नारायण सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक से कुचले जाने से बाइक और साइकिल चकनाचूर हो गए। ट्रक चालक के बारे में फिलहाल कोई सुराग नहीं लग सका है।
इधर, धौलपुर जिले में देर रात से आज तड़के हुए तीन सड़क हादसों में तीन की मौत हो गई। देर रात धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके में एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। वहीं बाड़ी थाना इलाके में दो अलग अलग जगहों पर दो युवकों की हादसे में मौत हो गई।
