बिग बॉस फेम गौरी नागौरी और उनकी टीम पर एक कार्यक्रम में जानलेवा हमला हो गया। इसका वीडिय़ो खुद गौरी नागौरी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। गौरी ने राजस्थान सरकार से सुरक्षा की मांग की है।
गौरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से कुछ लोग गौरी और उनकी टीम पर जानलेवा हमला कर रहे हैं। कुर्सिय़ां य़ा फिर जो हाथ में आ रहा है वो उन पर फेंक रहे हैं। इस हमले में गौरी और उनकी टीम के कई लोग गंभीर घायल हुए हैं। एक युवक का तो सिर फूट गया है।
गोरी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हेलो दोस्तों मैं आपकी गौरी और आज जो मेरे साथ हुआ ऐसा किसी के साथ न हो। इसी कारण मैं यह वीडियो अपलोड कर रही हूं। दोस्तों 22 मई को मेरी बहन की शादी थी, जैसे कि मैं मेड़ता सिटी रहती हूं और मेरे पिता और भाई नहीं है। मेरा एक बड़ा जीजा जावेद हुसैन है जिन्होंने बोला कि आप शादी किशनगढ़ में कर लो मैं सारा इंतजाम करा दूंगा। मैंने उनके कहने पर किशनगढ़ शादी करी और मुझे नहीं पता था कि इनकी यह साजिश है। किशनगढ़ बुलाया और मुझ पर और मेरी टीम पर बुरी तरह से मेरे जीजू और उनके दोस्त भाई, सब ने हमला करा। मैं शिकायत कराने गई तो पुलिस वालों ने शिकायत नहीं ली। बोला कि घर का मामला है, घर में निपटा लो। पुलिस वालों ने मुझे बहुत देर तक बिठाए रखा और बोला की सेल्फी लो। मैं एक अकेली लड़की हूं। घर में मेरी मां है और हमें इन सब लोगों से खतरा है। अगर मेरी जान को कुछ भी होता है, मुझे मेरी मां, मेरी टीम को कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार ये लोग होंगे, जिनके वीडियो में मैंने नाम लिए हैं और मैं बस यही दरखास्त करूंगी राजस्थान के लोगों से कि मुझे सपोर्ट करें। मैं यही चाहूंगी राजस्थान सरकार से, सर अशोक गहलोत जी और सचिन पायलट जी से कि मुझे सपोर्ट करें और जल्द से जल्द न्याय दिलाएं। जिसकी गलती है उसको सजा मिले। मेरी जान को खतरा है– राजस्थान सरकार।
गौरी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं हुई। और तो और, उन्हें थाने में घंटों तक बिठाए रखा। गौरी बिग बॉस सीजन 16 में कंटेस्टेंट बनकर काफी चर्चित हुई थीं। अपनी देसी लाइफस्टाइल और लहजे से गौरी ने काफी कम समय में पूरे देश के दर्शकों के दिल में जगह बना ली है।
