निदेशालय गृह रक्षा, राजस्थान के प्रशासनिक भवन के उद्घाटन समारोह में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने होम गार्ड्स के तौर पर काम करने वाले लोगों के लिए बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स एवं होमगार्ड वॉलिंटियर्स की बरसों पुरानी मांग को पूरा करते हुए अनुबंध नवीनीकरण (कॉन्ट्रेक्ट रिन्यूवल) अवधि को 5 से बढ़ाकर 15 वर्ष करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि होमगार्ड की अन्य मांगों का परीक्षण करवा कर इनपर यथासम्भव कार्यवाही की जाएगी।
सीएम गहलोत के कहा चिरंजीवी योजना में होम गार्ड्स को कवर किया गया है। उनका प्रीमियम सरकार भरेगी। उन्होंने कहा सरकार की सभी योजनाओं में होम गार्ड्स का विशेष धयान रखा जाता है। होम गार्ड्स के मानदेय में भी 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
सीएम ने कहा कि होम गार्ड्स की नौकरी का शानदार इतिहास रहा है। होम गार्ड्स की शुरूआत दूसरे विश्व युद्ध के दौरान भर्ती वालंटियर्स के रूप में हुई थी। उन्होंने होम गार्ड्स से कहा आप लोग जिस तरह से देश की सेवा कर रहे हैं वो किसी से कम नहीं है। चाहे वो पुब्लिक सेक्टर हो या प्राइवेट सेक्टर होम गार्ड्स पूरी ईमानदारी से सेवा दे रहे है। ट्रैफिक से लेकर बड़े-बड़े संस्थानों की सुरक्षा आपके भरोसे ही है। आप एक सुरक्षा प्रहरी के रूप में हमेशा तत्पर रहते हैं। कानून वयवस्था बनाए रखने में भी आपकी बड़ी भूमिका रहती है।
