भरतपुर में एक मां ने अपनी नवजात बेटी को अस्पताल में छोड़ दिया। बच्ची अस्पताल में काम करने वाले कर्मियों को मिली। उन्होंने प्रशासन को सूचना दी। डॉक्टरों ने बच्ची को शिशु वॉर्ड में भर्ती किया। वह अब स्वस्थ है। बच्ची की मां ने एक पत्र भी उसके साथ रखा था, जिसमें उसने बच्ची को छोड़ने का कारण लिखा।
महिला ने पत्र में लिखा कि उसे पहले से 6 बेटियां हैं। इसकी वजह से उसकी सास परेशान करती है। बेटे की चाहत में उसे एक बेटी और हो गई, तो सास ने ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया। इसलिए इसे यहां पर छोड़कर जा रही हूं। महिला ने आगे लिखा, मेरी बेटी को पाल लेना, आपका मुझ पर ऐहसान होगा। मुझे माफ कर देना।
अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि बच्ची जब उन्हें मिली तब उसका वजन 2 किलो का था। उसको पहले न्यू बॉर्न चाइल्ड केयर में भर्ती कराया। वहां सभी टेस्ट हुए, वह अब स्वस्थ है। बच्ची को दूध भी दे रहे हैं। बच्ची की आगे की परवरिश फिलहाल बाल कल्याण को सौंपी गई है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजाराम भुतोली ने बताया कि बच्ची के परिजनों के बारे में जानकारी ली जा रही है। जैसे ही बच्ची के माता-पिता के बारे में पता चलेगा, हम पहले उनसे संपर्क कर समझाने की कोशिश करेंगे। अगर वो नहीं माने या नहीं मिले तो बच्ची को गोद देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
