नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से करवाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि यह कोर्ट का विषय नहीं है। जस्टिस जेके. माहेश्वरी और जस्टिस पीएस. नरसिम्हा की बेंच ने कहा कि यह कोई ऐसा मामला नहीं है, जिसमें कोर्ट दखल दे।
याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने याचिकाकर्ता वकील से कहा, क्यों न हम आपकी याचिका पर जुमार्ना न लगा दें। यह कहीं से कोर्ट का विषय नहीं है। याचिका पर सुनवाई का कोई आधार ही नहीं है। यह याचिका एक वकील ने दाखिल की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि नए संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को न बुलाकर संविधान का उल्लंघन किया गया है।
75रु. का सिक्का होगा लॉन्च
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान 75 रुपये का सिक्का लॉन्च किया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये का एक विशेष सिक्का लॉन्च किया जाएगा। सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष होगा, जिसके नीचे “सत्यमेव जयते” लिखा होगा। बाईं ओर देवनागरी लिपि में “भारत” और दाईं ओर अंग्रेजी में “इंडिया” शब्द लिखा होगा।
