
भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंटके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार ने आगाह किया है कि जल्द ही यह ज्यादा संक्रमण वाले देशों में डेल्टा को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा कोरोना केस वाला वेरिएंट बन सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालयमें संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में स्थिति अभी तुलनात्मक ढंग से नियंत्रित है, लेकिन हमें दुनिया के हालातों को देखते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है।उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन जैसे देशों में ऐसी स्थिति को लेकर आगाह किया।
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लव अग्रवाल ने कहा, भारत में ओमिक्रॉन का आंकड़ा 100 पार पहुंच गया है। कोरोना के नए वेरिएंट के मामले अब तक 11 राज्यों मिले हैं। उन्होंने कहा कि जिस तेजी के साथ ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखकर यह कहना गलत नहीं है कि जल्द ही यह पूरे देश में फैल जाएगा।दुनिया में वैक्सीनेशन की रफ्तार के मामले में भारत पहले स्थान पर है। भारत में 87.6 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है। अमेरिका के मुकाबले करीब तीन गुना वैक्सीन भारत में लग चुकी है।136 करोड़ वैक्सीन डोज अब तक लगाई जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसी आशंका है कि ओमिक्रॉन डेल्टा संस्करण से आगे निकल जाएगा। उधर आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि यह गैर-जरूरी यात्रा, सामूहिक समारोहों से बचने का समय है।