उदय ने आधार कार्ड को लेकर बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने आधार कार्ड धारकों को एक नयी सुविधा दे दी है। अब धारक बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभी तक आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होती थी। बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर किए कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकता था। क्योंकि डाउनलोड से पहले ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है, यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (उदय) के ऐलान के बाद अब बिना मोबाइल नंबर के भी आधार कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है। अथॉरिटी के इस कदम के बाद जिन लोगों का मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो वे आसानी से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
बगैर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार को डाउनलोड करने के लिए आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड को डालने के बाद ‘My mobile number is not registered’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा। उसके बाद वैकल्पिक मोबाइल नंबर या फिर गैर पंजीकृत मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद “Send OTP” पर क्लिक करना होगा। फिर ‘नियम और शर्त’ चेकबाक्स पर क्लिक करके आखिर में सबमिट पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। रीप्रिंटिंग के वेरिफिकेशन के लिए यहां पर प्रिव्यू आधार लेटर का विकल्प मिलेगा। यहां पर मेक पेमेंट के विकल्प का चुनाव करना होगा।
