जयपुर कमिश्नरेट के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में आज दिनदहाड़े हुई 15 लाख की लूट ने सनसनी मचा दी। पूरे शहर में नाकेबंदी लगा दी गई। इस मामले में बैंक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया की इस शाखा के सीसीटीवी 22 जनवरी से बंद थे।
हालांकि बैंक के बाहर एक सीसीटीवी में बदमाशों ने फरार होने के फुटेज रिकॉर्ड हुए हैं। उसमें बदमाश पैदल जाते दिख रहे हैं। एक अन्य स्कूटी लेकर आता है। फिर वे स्कूटी पर बैठकर मौके से निकल जाते हैं।
आरबीआई के नियमों के अनुसार बैंक परिसर में कम से कम 7 सीसीटीवी होने चाहिए। इसके बावजूद चौमूं चौराहे पर स्थित सैंट्रल बैंक आफ इंडिया के सभी कैमरे 22 जनवरी से खराब हैं। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने घटना के बाद शहर में कड़ी नाकेबंदी की, जिसमें एक बदमाश को पकड़ लिया गया। दूसरा मौके से भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। बैंक में चेक जमा कराने पहुंचे युवक ने बताया, मैंने ड्रोप बोक्स में चेक डाला ही था कि मुझे पीछे कॉलर से पकड़ लिया। फिर सिर पर बंदूक लगा दी। मैने कहा कि मैं बैंक का कर्मचारी नहीं हुई। फिर मुझे एक कमरे में बंद कर दिया। लुटेरे मेरा आईफोन भी साथ ले गए।
बैंक पहुंचे कृष्ण कुमार ने बताया कि दो लोग बैंक के अंदर थे। मेरे 5200 रुपए भी ले लिए। फिर बाथरूम में बंद कर दिया, इस दौरान जो भी अंदर आयी उसे बाथरूम में बंद कर दिया।
