बूंदी में उद्यान (हॉर्टिकल्चर ) विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर रामप्रसाद मीना को ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है। वह सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे अपने कार्यालय में ही घूस की रकम ले रहा था, तभी एसीबी ने रंगे हाथ दबोच लिया। जाते-जाते घूसखोर अधिकारी ने शिकायतकर्ता ठेकेदार को धमकी भी दी। कहा- जेल से छूटकर आऊंगा तो तुम्हें गोली मार दूंगा। एसीबी टीम उसके ऑफिस के साथ ही आवास पर भी सर्च कर रही है। यह कार्रवाई बूंदी के खोजा गेट रोड स्थित विभागीय कार्यालय में की गई।
एसीबी के डिप्टी डायरेक्टर ज्ञान चंद मीना ने बताया कि रिश्वत लेते रामप्रसाद मीना पुत्र मोरपाल मीना को गिरफ्तार किया गया है। वह बिशनपुरा इंद्रगढ़, बूंदी हाल निवासी प्रोफेसर कॉलोनी, देवपुरा, बूंदी का रहने वाला है। 11 फरवरी को सोलर प्लांट के ठेकेदार पुरुषोत्तम शर्मा ने शिकायत दी थी। शिकायत में बताया कि रामप्रसाद उससे प्लांट की फाइल पास करने की एवज में घूस मांग रहा है। प्रति फाइल 4 हजार रुपए देने का दबाव बना रहा है। करीब 217 फाइलों को पास करने के लिए 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी है।
एसीबी ने शिकायतकर्ता को पूरा प्लान समझाया। पुरुषोत्तम ने रामप्रसाद से बात की। उसे सोमवार सुबह रिश्वत के 2.5 लाख रुपए लेकर बूंदी के खोजा गेट रोड स्थित उद्यान विभाग के कार्यालय भेजा गया। रिश्वत की रकम लेते ही एसीबी की टीम पहुंच गई। यह देख राम प्रसाद ने ऑफिस का गेट बंद कर भागने का प्रयास किया। टीम ने छत पर चढ़कर दरवाजा खोला और घूसखोर राम प्रसाद को दबोच लिया। एसीबी ऑफिस में मीडिया को देखकर असिस्टेंट डायरेक्टर मीना बोला- फोटो अच्छे से लीजिए, फोटो खींचवाने का मौका कम ही आता है। एसीबी ने उसे जमीन पर बैठाने की कोशिश की तो इनकार कर दिया। बोला- ऐसा मैंने क्या किया है कि मैं नीचे बैठूं। उधारी के पैसे लेने में किस बात का ट्रैप। उसने यह भी कहा- जेल से निकलते ही तुझे (ठेकेदार को) गोली मार दूंगा।
