उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में आज वोटों की गिनती के साथ ही तस्वीर करीब-करीब साफ हो गई है। कोई भी पार्टी या गठबंधन भाजपा को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में सत्ता वापसी से रोक नहीं पाए हैं। पंजाब में जरूर आम आदमी पार्टी ने सभी स्थापित दलों का सूपड़ा साफ कर दिया है।
देऱ शाम तक मिले नतीजों तथा रुझानों में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा सरकार फिर बनाती नजर आ रही है। पंजाब में आप बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। यूपी में भाजपा ने 404 में से 224 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल कर लिया है। वहीं, दूसरे नंबर पर सपा 127 सीटों पर आगे है, जिसमें से अबतक 84 सीटें जीत लीं हैं। उत्तराखंड में भी भाजपा ने कुल 70 में से 38 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है। गोवा में भाजपा बहुमत से एक सीट कम 20 सीटें जीती हैं। वहां एमजीपी के समर्थन से भाजपा का सत्ता में लौटना तय लग रहा है। वहीं मणिपुर में भी भाजपा बहुमत के लिए जरूरी 31 सीटों पर बढत में है, जिनमें से 27 सीटें जीत चुकी है।
यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव में जीत से भाजपा ने कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने नया इतिहास रच दिया है। उसने दिल्ली से बाहर निकलते हुए पंजाब में परचम लहराया है। वहां पार्टी ने एकतरफा अंदाज में 117 में से 92 सीटें हासिल कर सत्ता पर काबिज होने की तैयारी कर ली है।
यूपी में साढ़े तीन दशक बाद किसी पार्टी की सरकार रिपीट हुई है। आजादी के बाद ये पहली बार होगा कि अपनी भाजपा को सत्ता में वापसी कराने वाले योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार सीएम बनेंगे।

