आर्यन खान ड्रग मामले में एनसीबी के प्रमुख गवाह प्रभाकर सेल का निधन हो गया है। प्रभाकर सेल वही हैं, जिन्होंने एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े पर रिश्वत के आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी। प्रभाकर के वकील तुषार खंडारे के अनुसार शुक्रवार को चेंबूर के माहुल इलाके में स्थित प्रभाकर के निवास पर ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा। अस्पताल ले जाने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रभाकर सेल का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके आवास पर लाया गया। वहीं उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
इस केस में केपी गोसावी का नाम भी काफी चर्चा में रहा था और प्रभाकर सेल उसके ड्राइवर रह चुके है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद प्रभाकर सेल चर्चा में आया था। उसने तत्कालीन मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए थे। प्रभाकर सेल मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में स्वतंत्र गवाह थे, जिन्होंने दावा किया था कि वह केपी गोसावी के पर्सनल बॉडीगार्ड थे। प्रभाकर सेल ने समीर वानखेड़े पर 25 करोड़ रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। गोसावी वहीं शख्स है जिसके साथ आर्यन खान के बेटे की सेल्फी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी।
प्रभाकर सेल ने एनसीबी कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल कर दावा किया था कि क्रूज ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान को छोड़ने के लिए शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी, केपी गोसावी और सैम डिसूजा के बीच 25 करोड़ रुपए में डील हो रही थी। बाद ये डील 18 करोड़ रुपए पर सील हुई।
इस डील में इसमें से 8 करोड़ रुपए समीर वानखेड़े को दिए जाने की बात हुई थी। प्रभारकर के आरोपों की जांच जारी होने के बीच प्रभाकर के निधन ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस इसे हत्या से जोड़कर भी देख रही है। हालांकि जांच के बाद ही इसको लेकर स्थिति साफ हो पाएगी। प्रभाकर सेल ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया था कि उन्होंने इस मामले में गवाहों को खरीदने की कोशिश की थी।
