देश में अब 18 साल से ऊपर वाले लोगों को भी बूस्टर डोज या प्रीकॉशन डोज लगाई जाएगी। दरअसल भारत में कोरोना पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान को तेज गति से चलाया गया। इसी कड़ी में देश में अब तक 185 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बूस्टर डोज लगाने का यह अभियान इसी रविवार से शुरू होगा। 10 अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले कोरोना का बूस्टर डोज लगवा सकेंगे।
18+ आयु ग्रुप प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। 18 साल से अधिक आयु के उन्हीं लोगों को प्रीकॉशन डोज लगाई जाएगी, जिन्होंने दूसरी डोज ले ली है और उसे लिए 9 महीने पूरे कर चुके हैं। ऐसे लोग प्रीकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे। मंत्रालय ने कहा कि यह सुविधा निजी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्ध होगी। फिलहाल सरकारी केंद्रों पर पहली और दूसरी डोज लगाई जा रही है। इसके अलावा हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा आयु वाले लोगों को बूस्टर डोज भी इन केंद्रों पर दी जा रही है।
अब तक देश में सभी 15 से ज्यादा उम्र वाली आबादी में से लगभग 96 फीसदी को कम से कम एक कोरोना वैक्सीन लग चुकी है, जबकि 15 प्लस आयु ग्रुप में से लगभग 83 फीसदी ने दोनों डोज ले ली है। हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 प्लस एज ग्रुप को 2.4 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज भी दी गई है। वहीं 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 45 फीसदी लोगों ने भी पहली डोज ले ली है।
देश में लगातार कोरोना के नए मामलों गिरावट दर्ज की जा ही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,109 नये मामले सामने आए, जबकि 43 लोगों की मौत हुई है, जिससे मौतों की कुल संख्या बढ़कर 5,21,573 हो गई है। भारत में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या घटकर 11,492 हो गई है। देश में पॉजिटिविटी रेट 0.03 फीसदी है। वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में 1,213 मरीज ठीक हुए।
