इन दिनों शादी-विवाह का मौसम चल रहा है। इस सीजन के बीच इस माह 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कैलेंडर के अनुसार मई में कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे।
मई महीने की शुरुआत आज बैंकों बंदी से हुई। एक मई को रविवार के दिन बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहा। दो मई को कोच्चि और तिरूअनंतपुरम में ईद-उल फितर की छूट्टी रहेगी। तीन मई को परशुराम जंयती, ईद, बसावा जयंती और अक्षय तृतीया को लेकर भारत के अलग-अलग शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
बैंक बंदी की सूची—1 मई – रविवार- साप्ताहिक अवकाश, 2 मई – कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक कर्मियों की ईद-उल-फितर की छुट्टी। 3 मई को भगवान परशुराम जयंती/रमजान-ईद/बसावा जयंती/अक्षय तृतीया की वजह अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली, पटना, पणजी, रायपुर, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक खुले रहेंगे। 8 मई – साप्ताहिक अवकाश। 9 मई को रविन्द्र नाथ टैगोर की जयंती की वजह से कोलकाता में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। 14 मई – महीने का दूसरा शनिवार- इस दिन बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। 15 मई – रविवार – साप्ताहिक अवकाश। 16 मई – अगरतला, बेलापुर, चंडीगढ़, भोपाल, देहरादून, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बुद्ध पूर्णिमा पर बैंक बंद रहेंगे। 22 मई – रविवार- साप्ताहिक अवकाश। 28 मई – शनिवार- महीने का चौथा शनिवार- इस दिन बैंक बंद रहेंगे। 29 मई – रविवार- साप्ताहिक अवकाश।
