
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने पहले एक ट्वीट कर ऐलान किया कि वो इस आईपीएल सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे। फिर दो घंटे के भीतर ही वो अपने बयान से पलट गए। संन्यास को लेकर किया ट्वीट भी डिलीट कर दिया।उसके बाद सीएसके प्रबंधन का बयान आया कि रायडू सन्यास नहीं ले रहे हैं। वो अगले साल भी टीम का हिस्सा होंगे।
रायुडू ने लिखा था, मैं खुशी के साथ यह ऐलान करता हूं कि ये मेरा आखिरी आईपीएल सीजन होगा. मैं बीते 13 साल में दो शानदार टीमों के साथ रहा। इस शानदार सफर के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। रायुडू 2018 से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे। इस दौरान उन्होंने सीएसके के साथ 2018 और 2021 में खिताब भी जीते थे। जानकारी के अनुसाररायुडू के संन्यास के ट्वीट के बाद चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट ने उनसे बात की। इसके बाद बल्लेबाज ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। यह पहली बार नहीं है, जब रायुडू ने संन्यास को लेकर अपना फैसला वापस लिया हो।2019 मेंउन्होंने विश्व कप की टीम में नहीं चुने जाने के बाद भी सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। लेकिनफिर यू-टर्न लेते हुए घरेलू और आईपीएल क्रिकेट में वापसी की।