राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के बाद आज भाजपा ने अपने विधायकों को प्रशिक्षण के नाम पर अगले 4 दिन के लिए जयपुर के एक होटल में कैद कर दिया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि बाड़ाबंदी हमें नहीं, बल्कि उनको करनी पड़ रही है, जो राज्य में सरकार चला रहा है।
भाजपा ने अपने प्रत्याशी के तौर पर वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी को मैदान में उतारा है, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया है। आज भाजपा मुख्यालय पर सभी विधायकों के जुटने के बाद उन्हें 2 बसों में जयपुर में ही आगरा रोड जामडोली के निकट होटल देवीरत्न ले जाया गया। यहां राज्यसभा चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनयां, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेताप्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सभी विधायकों से मिलेंगे। होटल में 4 दिनों में चर्चाओं के 13 सत्र होंगे।
10 जून को होने वाली वोटिंग के लिए दिए जाने वाले इस प्रशिक्षण में पार्टी की कोशिश अपने 71 विधायकों के अलावा 3 राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी), 2 बीटीपी और कुछ निर्दलीय विधायकों को साथ लेने की रहेगी। क्योंकि भाजपा की रणनीति अपने उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी को 41 वोट को पहली प्रायोरिटी देने के बाद, शेष बचे 30 वोट की दूसरी प्रायोरिटी को निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को देने की रहेगी।

