राजस्थान में कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच रविवार को दूसरे दिन रीट की दोनों पारियों में भी परीक्षा के घंटेभर पहले गेट बंद कर दिए गए। इसके बाद पहुंचे परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। इस कारण कई केन्द्रों के बाहर अभ्यर्थी गुस्से और परेशानी में नजर आए।
जयपुर के सोडाला स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले कॉलेज के बाहर ऐसा ही कुछ देखने को मिला। यहां दूसरी पारी में 2 बजे बाद पहुंचे 30 से अधिक अभ्यार्थियों को एंट्री नहीं दी गई। इससे गुस्साए अभ्यर्थियों व उनके परिजनों ने कॉलेज के बाहर हंगामा कर दिया है। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची है और दोनों पक्षों से बात की गई।
प्रदेशभर में 1380 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पहली पारी की परिक्षा सुबह 10 बजे से थी। दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू हुई। आज भी जयपुर व दूसरे शहरों शनिवार जैसा माहौल देखने को मिला। देर से पहुंचे अभ्यार्थी पुलिस के सामने रोते, गुस्सा करते नजर आए।
इस पात्रता परीक्षा में 60 फीसदी से ज्यादा नंबर लाने वाले अभ्यर्थी अगले साल जनवरी में 46,500 पदों पर होने वाली टीचर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।
इससे पहले शनिवार को रीट के पहले दिन नकल और पेपर लीक को रोकने के लिए पुलिस की केन्द्र के साथ उसके आसपास के क्षेत्र में भी कड़ी नजर रही, लेकिन जोधपुर, जयपुर में फर्जी परीक्षार्थी सेंटरों तक पहुंचने में कामयाब रहे।
