राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से इनकार और अशोक गहलोत के पर्चा दाखिल करने की घोषणा के बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान में विधायकों से बातचीत शुरू कर दी है। पायलट की नजर राजस्थान में खाली हो रहे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है।
हालांकि गहलोत ने उनके बाद राजस्थान सरकार के नेता का फैसला मौजूदा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राजस्थान प्रभारी अजय माकन द्वारा करने की बात कहकर पायलट के मंसूबे पर पानी फेरने की कोशिश की है। गहलोत खेमा भी पायलट की राहें मुश्किल करने में जुट गया है। यह खेमा पायलट के सामने प्रदेश के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के नाम आगे बढ़ा सकता है, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का प्रमुख रूप से शामिल है।
सूत्रों के अनुसार सचिन पायलट ने सभी गुटों के कांग्रेस विधायकों से बात करना शुरू कर दिया है। इनमें वे विधायक भी शामिल हैं, जो कभी उनके कट्टर विरोधी माने जाते थे। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट का सक्रिय होकर विधायकों से बात करना नई जिम्मेदारी मिलने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। सचिन पायलट के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का नाम भी मुख्यमंत्री के दावेदारों में शामिल है।
सचिन आज जयपुर में विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे। राजनीतिक सरगर्मियों पर उन्होंने चुप्पी साध रखी। पायलट ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से उनके चैंबर में मुलाकात की। इधर, पायलट के समर्थक भी सक्रिय हो गए हैं। सचिन पायलट का हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा। पायलट समर्थक सोशल मीडिया पर खूब कमेंट कर रहे हैं। वहीं पायलट समर्थक विधायकों ने शुभचिंतकों से शांत रहने की अपील की है।
