देश भर में कोचिंग हब के रूप में पहचान बना चुके राजस्थान के कोटा शहर में सोमवार को तलवंडी इलाके में राधा कृष्ण मंदिर के पास एक होस्टल के दो कोचिंग छात्र अपने-अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटके मिले। दोनों छात्रों के सुसाइड की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों छात्रों के शव फंदे से नीचे उतारे। पुलिस ने हॉस्टल में रहने वाले कोचिंग छात्रों से इस संबंध में पूछताछ की। शहर एसपी केसर सिंह शेखावत, डीएसपी अमर सिंह सहित पुलिस के अनेक अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार दोनों छात्र बिहार के रहने वाले थे। कोटा में रहकर मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। अंकुश यादव बिहार के सुपौल का रहने वाला था। जो मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा था। जबकि उज्जवल बिहार के गया का निवासी था। जो आईआईटी की तैयारी कर रहा था। दोनों 7 महीने से एक ही हॉस्टल में रह रहे थे।
अंकुश ने कमरा अंदर से बंद कर रखा था। दोपहर 12 बजे तक कमरे से बाहर नहीं आया तो पास के रूम में रहने वाले स्टूडेंट ने हॉस्टल संचालक को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लॉक तोड़कर शव को पंखे से नीचे उतारा। जब अंकुश का शव ले जाया जा रहा था, उस समय छात्र उज्ज्वल की बहन भी हॉस्टल पहुंची। उसने अपने भाई के रूम का दरवाजा खटखटाया। उज्ज्वल ने गेट नहीं खोला तो पुलिस ने उज्ज्वल के रूम का लॉक तोड़ दिया। अंदर देखा तो उज्ज्वल भी फंदे से लटका हुआ था।
पुलिस के अनुसार- दोपहर 12 बजे सूचना मिली थी कि तलवंडी इलाके में कृष्ण कुंज पीजी हॉस्टल में एक बच्चे ने सुसाइड कर लिया। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौका देखा तो दो स्टूडेंट के द्वारा सुसाइड करने की घटना सामने आई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद ही कारण सामने आएंगे।
