भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को देहरादून से विमान द्वारा मुंबई लाया गया है। उनका इलाज अब मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट में होगा। पंत के घुटने और टखने में चोट है। वह 30 दिसंबर को तड़के सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जय शाह ने कहा कि ऋषभ पंत के इलाज का पूरा खर्चा बीसीसीआई उठाएगी। बताया गया कि जरूरत पड़ने पर पंत का इलाज विदेश में भी कराया जा सकता है।
कोकिला बेन अस्प़ताल में डॉक्टवर दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में पंत का इलाज होगा। बीसीसीआई की तरफ से जानकारी दी गई कि पंत का लिगामेंट फट गया है, जिसकी सर्जरी होनी है। मुंबई में ही उनकी सर्जरी और बाकी उपचार किया जाएगा। शुरुआत में यह जानकारी दी गई थी कि तड़के कार चलाते वक्त् ऋषभ पंत को झपकी आ गई थी। बाद में जानकारी दी गई कि सड़क के बीच में बने गड्ढ़े से बचने के चक्क र में पंत की कार का एक्सिडेंट हो गया था।
यह हादसा इतना भाषण था कि पंत की कार पूरी तरह से जल गई थी। वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की बस के ड्राइवर और कंटक्टार ने जैसे तैसे पंत को कार से बाहर निकाला, जिसके बाद उन्हें देहरादून स्थित मैक्सट अस्पजताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
