ऋषभ पंत के दाएं पैर के लिगामेंट का सफल ऑपरेशन हो गया है। यह ऑपरेशन शुक्रवार को मुंबई में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख डॉ. दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में हुआ। अब उनकी क्रिकेट मैदान में वापसी में 6 महीने का समय लग सकता है। बीसीसीआई उनके इलाज का पूरा खर्च उठा रहा है।
ऑपरेशन के बाद स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज पंत का रिस्पॉन्स अच्छा है। उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है। अभी उनको 3 से 4 दिन तक निगरानी में रखा जाएगा। रुढकी में कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत को सिर, पीठ, पैर, घुटने और टखने में गंभीर चोट लगी है। पहले उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में हुआ था। फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पंत को एयरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग 10.30 बजे डॉ पादरीवाला और उनकी टीम ने पंत के दाहिने घुटने के लिगामेंट टियर की सर्जरी की। यह लगभग 3 घंटे तक चली। पंत पूरी तरह ठीक हैं। हालांकि अब तक पंत के ऑपरेशन का लेकर बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि ऋषभ पंत की चोट रवींद्र जडेजा की तरह है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था कि पंत का लिगामेंट टियर उसी तरह का है, जैसा पिछले साल चोटिल हुए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का था। जडेजा चोट के कारण लंबे समय से बाहर हैं और वे इस कारण टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं उतर सके थे। उनके 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में उतरने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत चोट के कारण आईपीएल 2023 से पूरी तरह बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान बनाया जा सकता है।
