वर्ष 2022 बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं रहा। कई बड़ी फिल्मे फ्लाप हो गईं। उधर, 2022 में साउथ की फिल्मों का जमकर बोलबाला रहा। केजीएफ चेप्टर-2, आरआरआर और कांतारा जैसी कई फिल्मों की कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। भारत से लेकर दुनियाभर में साउथ की फिल्मों का जमकर डंका बजा है। एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया।
12 जनवरी को रिलीज हुई साउथ की पहली बड़ी फिल्म ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’ ने पहले ही दिन शानदार कमाई कर सुनहरे भविष्य के संकेत दे दिए हैं। नंदामुरी बालकृष्ण स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन जमकर कमाई कर चुकी है। इस फिल्म ने पहले दिन कुल 48 करोड़ रुपये का व्यापार किया है। फिल्म ने 36.2 करोड़ रुपये केवल आंध्र प्रदेश से कमाए हैं। करीब 110 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म शुरुआत से ही अच्छे संकेत देने शुरू कर चुकी है।
2023 में साउथ की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस लिहाज से यह साल भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी अहम हो सकता है। बीते साल रिलीज हुई पोन्नियन सेल्वन-1 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए थे। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी 28 अप्रैल को रिलीज होने वाला है। पहले पार्ट से करीब 250 करोड़ रुपयों की कमाई करने वाली इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें जुड़ी हैं।
फिल्म में चियान विक्रम, जयम रवि, कार्थी और ऐश्वर्या राय बच्चन अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा रजनीकांत की ‘जेलर’ भी 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। डायरेक्टर नेलसन दिलीपकुमार की यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है। इसके अलावा कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन-2’ भी इसी साल रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के रिलीज होने की तारीख अभी तक तय नहीं की गई है, लेकिन इस फिल्म का कमल हासन के चाहने वाले बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
