जयपुर में रविवार को 100 साल पुरानी कारें दौड़ी। इनको देखने के लिए लोगों के कदम ठहर गए। एमआई रोड से गुजरी विंटेज कार रैली में 100 साल पुरानी ऑस्टिन और 110 साल पुरानी फोर्ड भी शामिल हुई। इनके अलावा पहली एयर कंडीशन गाड़ी पैकार्ड और 1937 की बेंटले, 1929 की रॉल्स—रॉयल, एम्बेसडर जैसी कारें भी दिखने को मिली।
राजा—महाराजाओं के जमाने की पुरानी कारें गुलाबी शहर की सड़कों पर दौड़ी तो अतीत को जीवंत कर दिया। विंटेज व क्लासिक कार रैली का आयोजन पर्यटन विभाग के सहयोग से किया गया था, जो जय महल पैलेस से रवाना होकर एमआई रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली रोड होते हुए आमेर पहुंची। पुरानी आकर्षक कारों के काफिले को देखने के लिए लोगों में उत्साह भी नजर आया।
कार रैली में जयपुर के अलावा दिल्ली, चंडीगढ, मुंबई आदि शहरों की पुरानी गाड़ियां शामिल हुई। इनमें 1959 की बीएमडब्ल्यू, 1960 की मर्सीडीज, कैडिलैक, जगुआर, फोर्ड जैसी गाड़ियां भी देखने को मिली। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रैली का उद्देश्य नई पीढ़ी को पुरानी कारों और इनके इतिहास से रूबरू कराना था। इससे एक दिन पहले इन कारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जहां शहरभर के लोग पुरानी कारों को देखने के लिए पहुंचे। पुरानी कारों के साथ फोटो और सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड सी मची रही।

