पीटीआई, प्रयोगशाला सहायक, लाइब्रेरियन, फायरमैन, मोटर वाहन निरीक्षक आदि भर्ती परीक्षाओं का परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर सोमवार को बेरोजगार युवाओं ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया। बोर्ड अध्यक्ष ने उन्हें कुछ भर्ती परीक्षाओं के परिणाम इसी सप्ताह जारी करने का आश्वासन दिया। हालांकि इस दौरान कर्मचारी चयन बोर्ड में स्टाफ की कमी के चलते परीक्षा परिणाम जारी होने में देरी की बात निकलकर आई, जिस पर बेरोजगारों ने राज्य सरकार से कर्मचारी चयन बोर्ड में स्टाफ की कमी को दूर करने की मांग उठाई।
प्रदेश के युवा पहले भर्तियों को लेकर, फिर भर्ती परीक्षा कराने को लेकर और अब परिणाम जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शनरत हैं। इस क्रम में सोमवार को बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों ने परिणाम जारी करने की मांग को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया। बेरोजगार एकीकृत महासंघ के उपेन यादव ने बताया कि आज कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया गया है और 7 जनवरी को आरपीएससी का घेराव किया जाएगा। युवाओं की जायज मांगों को यदि पूरा नहीं किया जाता तो ये चुनावी वर्ष है। जिसमें कांग्रेस को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद उपेन ने बताया कि कुछ भर्ती परीक्षाओं के परिणाम इसी सप्ताह जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने बेरोजगारों के सामने स्टाफ की कमी की भी बात रखी। ऐसे में बेरोजगारों ने राज्य सरकार से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में स्टाफ की संख्या बढ़ाने की मांग की। ताकि बोर्ड तेज गति से काम कर सके और लंबित चल रहे परिणामों को जारी किया जा सके।
