फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपनी तीसरी तिमाही की वित्तीय रिपोर्ट घाटा जर्शाते हुए घोषणा कि उसने 225 छोटे शहरों में नुकसान को देखते हुए वहां अपना काम बंद कर दिया है। दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी को 346.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
कंपनी ने अपनी तीसरी तिमाही की रिपोर्ट में कहा मांग में कमी बिलकुल उम्मीद से परे थी, जो फूड डिलीवरी मुनाफे को प्रभावित कर रही है। इसके बावजूद हमें लगता है कि हम अपने लाभ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।
जोमैटो भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले फूड डिलीवरी ऐप में से एक है और हाल ही में मुनाफे को बढ़ावा देने के प्रयास के रूप में उसने अपने गोल्ड सब्सक्रिप्शन को फिर से लॉन्च किया है। हैरानी की बात है कि कंपनी ने 225 छोटे शहरों से हटने का फैसला ऐसे समय में किया है जब वह करीब 800 लोगों को भर्ती करने की योजना बना रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी के फैसले से कौन से शहर प्रभावित हुए हैं।
