राजस्थान में हरियाणा से सस्ते पेट्रोल-डीजल की बड़े पैमाने पर तस्करी होने की खबर है। हरियाणा में पेट्रोल के दाम राजस्थान के मुकाबले 10 रुपए कम हैं। डीजल भी 5 रुपए सस्ता है। ऐसे में राजस्थान के शेखावाटी इलाके (चूरू, सीकर, झुंझुनूं) में रोजाना हरियाणा से लाकर 45 से 50 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल अवैध तरीके से खपाया जा रहा है।
झुंझुनूं तथा सीकर के नीमकाथाना और चूरू के कई इलाकों में तस्करी कर लाया गया डीजल बेचा जा रहा है। इस कारण राजस्थान के सीमावर्ती पेट्रोल पंप मालिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अकेले झुंझुनूं में रोजाना 25 से 30 हजार लीटर डीजल बेचा जा रहा है। झुंझुनूं के रास्ते सीकर और जयपुर तक तस्करी का पेट्रोल-डीजल पहुंचाया जा रहा है।
हरियाणा के लोहारू क्षेत्र के फिलिंग स्टेशनों से झुंझुनूं व सीकर में डीजल-पेट्रोल की तस्करी सबसे ज्यादा हो रही है। इस काम के लिए पिकअप वैन्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिले में रोजाना करीब 20 से 30 पिकअप लोडिंग वाहन हरियाणा के पेट्रोल पंपों से डीजल ला रही हैं। एक पिकअप में 2000 लीटर डीजल आता है। ये वाहन कई पुलिस थानों व चौकियों के सामने से बिना रोक-टोक के गुजरते रहते हैं।
हरियाणा से झुंझुनूं जिले की सीमा लगती है। ज्यादा दूरी नहीं होने से तस्कर वहां से सस्ता तेल लाकर यहां के भावों से कम में बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। हरियाणा में सीमा के 10 किमी क्षेत्र में करीब 15 से 20 पेट्रोल पंप चल रहे हैं, जबकि झुंझुनूं जिले में सीमा के आसपास करीब 10-15 किमी एरिया में एक भी पेट्रोल पंप नहीं है। भावों में ज्यादा अंतर होने के कारण झुंझुनूं में सीमा पर पेट्रोल पंप नहीं खोले गए हैं। इसी का फायदा तस्कर उठा रहे हैं।
