राजस्थान में अध्यापक भर्ती परीक्षा के आयोजन का आज चौथा दिन है। राहत वाली बात ये है कि आज जयपुर संभाग में इंटरनेट बंद नहीं किया गया है। इससे पहले 25 से 27 फरवरी तक सरकार की ओर से इंटरनेट को बंद किया गया था।
अध्यापक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक व नकल जैसे मामलों को रोकने के लिए इंटरनेट को बंद किया गया था। हर दिन सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहा। 3 दिन में दो बार इंटरनेट बंद के आदेश संभागीय आयुक्त की ओर से जारी किए गए। लेकिन 27 फरवरी को इंटरनेट बंद को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किए गए। ऐसे में 28 फरवरी को जयपुर संभाग में इंटरनेट दिनभर चालू रहेगा।
इंटरनेट बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसकी वजह से लाखों रुपए का लेनदेन प्रभावित हुआ है। नोटबंदी के दौरान ऑनलाइन टैक्सी, ऑनलाइन फूड डिलीवरी व अन्य ऑनलाइन से जुड़े कारोबार पर असर पड़ा है। वही पेट्रोल पंप व अन्य दुकानदारों को डिजिटल लेनदेन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
