देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,880 नए केस सामने आए है। इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 35 हजार पार पहुंच गई है। 12 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है। बढ़ते कोरोना खतरे के बीच देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5,880 नए केस सामने आए है और देश में एक्टिव केसों की संख्या 35,199 हो गई है। हालांकि, 3481 मरीज स्वस्थ्य हुए है। देश में कोरोना से अब तक कुल 4,41,96,318 ठीक हुए है। इससे पहले रविवार को देशभर में कोरोना के 5,357 नए मामले सामने आए थे और 11 मरीजों ने जान गंवाई थी।
इसबीच, भारतीय मेडिकल संस्थान (आईएमए) ने देश में फैल रहे कोरोना के कारणों को उजागर किया है। उसने बताया है कि कई वजह से देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के प्रति लापरवाही बरतने, देश में टेस्टिंग की संख्या कम होने और नए वेरिएंट के कारण केस बढे हैं।
इधर, कोरोना पर तैयारी परखने के लिए आज से दो दिन देशभर में मॉक ड्रिल की जा रही है। हरियाणा के एम्स, झज्जर में कोविड-19 की तैयारियों के मॉक ड्रिल का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने जायजा लिया। मंत्री मांडविया ने अस्पताल में दवाइयों का स्टॉक, बेड्स और ऑक्सिजन की स्थिति की समीक्षा की।
