मुंबई में हाल ही में एक एसिड अटैक का मामला सामने आया है। एक बुज़ुर्ग ने अपनी ही पत्नी के चेहरे पर तेज़ाब फेंक दिया। जानकारी के अनुसार 69 वर्षीय बुज़ुर्ग ने 56 साल की पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए तेज़ाब से हमला किया।
वडाला इलाके की पुलिस ने बताया कि 69 साल के वेंकटेश तन्नीर को अपनी 56 साल की पत्नी के किसी अन्य शख्स से अफेयर का शक था। इसी वजह से उसने पत्नी के चेहरे पर तेज़ाब फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 326(बी) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि तेजाब से पीड़िता को मामूली चोटें आई हैं। तेज़ाब पूरी तरह से पीड़िता के चेहरे पर नहीं गिरा, जिससे उसके चेहरे को गंभीर नुकसान नहीं हुआ है। मामला मुंबई के सायन इलाके के कोलीवाड़ा स्थित प्रतीक्षा नगर का है। 9 अप्रैल की रात वेंकटेश को अपनी पत्नी के किसी अन्य शख्स के साथ अफेयर होने का शक हुआ। इसपर दोनों में देर रात करीब 1:30 बजे बहस होने लगी। गुस्से में आकर वेंकटेश ने तेज़ाब की बोतल उठाई और उसमें भरा तेज़ाब अपनी पत्नी के चेहरे पर फेंक दिया। पीड़िता ने पति वेंकटेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने स्थिति को खतरे से बाहर बताया और गंभीर चोटें न लगने की पुष्टि की।
