कमेडियन कपिल शर्मा अब बड़ी हीरोइनों के साथ काम करेंगे। जल्द ही वह करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘द क्रू’ में नजर आएंगे। इस फिल्म को रिया कपूर और एकता कपूर द्वारा बनाए जाने की खबर है।
जानकारी के अनुसार फिल्म मेकर्स ने कुछ स्टार्स के साथ काम भी शुरू कर दिया है। पिछले महीने कृति सेनन ने खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्म- द क्रू की शूटिंग शुरू कर दी है और करीना कुछ दिन पहले उनके साथ शामिल हुई हैं। हाल ही में तब्बू ने भी इसकी शूटिंग शुरू की थी। अब कपिल शर्मा के इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की खबर है। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अब तक दो बॉलीवुड फिल्मों में लीड किरदार निभा चुके हैं। मगर उनकी एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत नहीं निकाल पाई है। हाल ही में वो फिल्म ‘ज्विगाटो’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने डिलीवरी बॉय के रूप में अलग किरदार निभाया। इस फिल्म को काफी तारीफे मिली। लोगों ने कपिल शर्मा के किरदार की तारीफ की।
