राजस्थान में गुरुवार को 293 कोरोना संक्रमित मिले, जिसमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। 3 मरीजों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब 1474 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश में 6459 सैंपल लिए गए। जयपुर जिले में 121 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अजमेर में पांच, अलवर में 10, बांसवाड़ा में 6, भीलवाड़ा में 6, बीकानेर में 18, बूंदी में तीन, चित्तौड़गढ़ में 17, चूरू में 8, दौसा में 6, डूंगरपुर में दो, गंगानगर में एक, जैसलमेर में 5, झालावाड़ में एक, जोधपुर में 27, नागौर में 6, पाली में 5, सीकर में 24, सिरोही में 2, टोंक में तीन, उदयपुर में 17 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 61 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है।
राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। कोरोना को लेकर स्वास्थ सचिव डॉ पृथ्वीराज ने बैठक ली है। इसमें प्रदेश में बढ़ते कोरोनावायरस की समीक्षा की गई है। स्वास्थ सचिव ने निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले मरीज में अगर कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसकी जांच की जाए। इस तरीके से प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ गई है, जिसकी वजह से मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है।
