शुक्रवार को दो दिन बाद कोविड-19 के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 11,692 नए मामले दर्ज़ किए गए हैं, जो गुरूवार के मुकाबले 7 फीसदी कम हैं। अब देश में कोरोनावायरस के कुल 66,170 मामले एक्टिव हैं। आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 28 मौतें हुईं, जिस वजह से देश में अब तक कोरोनावायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,258 हो गई है। 20 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के 12,591 नए केस दर्ज किए गए थे। वहीं, 19 अप्रैल 12,542 नए कोविड-19 केस पाए गए थे।
कोरोनावायरस को मात देकर घर लौटने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। 4,42,72,256 लोगों ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली है। मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई।
कोरोना मामलों में कमी जरूर आई है, लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना के एक्टिव केस 66,170 हो गई है। 20 अप्रैल को सक्रिय मामलों की संख्या 65,286 थी। देश में अभी एक्टिव केस कुल मामलों का 0.15 फीसदी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 28 लोगों की जान भी गई है। कोरोना सबसे ज्यादा केरल को प्रभावित कर रहा है। केरल में नौ मौतें हुई हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में सात महीने में सबसे ज्यादा मौतें (40) गुरुवार को हुई थीं।
