जयपुर में किडनैप युवक से मारपीट कर उसके भाई को कॉल कर फिरौती के रुपए मांगे। पकड़े जाने के डर से बदमाश किडनैप युवक को छोड़कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित युवक ने बदमाशों के खिलाफ बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। किडनैप करते समय युवक के साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी थी। किडनैपर उसे भी उठाना चाह रहे थे मगर शोर मचाने पर बदमाश उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, जयपुर में लालकोठी एरिया के निवासी 22 वर्षीय आकाश मीना 18 अप्रैल को रात को 1:30 बजे स्कूटी पर अपनी दोस्त के साथ लालकोठी से गोपालपुरा बाइपास की तरफ जा रहा था। इसी दौरान अचानक पीछे से आ रही ब्लैक कलर की बिना नंबर प्लेट कार ने उन्हें सैय्यद का गट्टे से आगे रूकवा लिया। इसके बाद कार से 2 लोग उतरे और उन्होंने उतरते ही डंडों से स्कूटी में तोड़फोड़ की।
इसके बाद बदमाशों ने युवक को पकड़कर जबरन कार में बैठा लिया। बदमाश उसकी गर्लफ्रेंड को भी कार में बैठाने लगे। लेकिन, लड़की के शोर मचाने पर उसे छोड़कर कार लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने रास्ते में युवक के मुंह पर कपड़ा डालकर उसके साथ मारपीट की। बदमाशों ने युवक से घरवालों के मोबाइल नंबर लेकर पैसे मांगे और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। बदमाश युवक के बड़े भाई आशीष को रुपये लेकर इधर-उधर बुलाते रहे।
पुलिस को सूचना देने की बात कहकर पकड़े जाने के डर से बदमाश रात करीब 3 बजे भांकरोटा पुलिया के नीचे उसे छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद युवक ने भाई को बुलाकर घर पहुंचा। पीड़ित युवक ने बदमाशों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कार सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।
