दक्षिण की लोकप्रिय सिंगर रक्षिता सुरेश एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गई। रविवार सुबह रक्षिता की कार मलेशिया में हवाई अड्डे के रास्ते में एक डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने खुद इस हादसे का दर्द बयां किया। सिंगर ने बताया कि अभी वह इस सदमे से बाहर नहीं निकल पाई हैं। टक्कर इतनी भंयकर थी कि कुछ ही सेकंड में उनकी आंखों के सामने उनका पूरा जीवन आ गया।
रक्षिता सुरेश ने सड़क हादसे के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा, आज एक बड़ी दुर्घटना हुई जिस कार में मैं सवार थी, वो एक डिवाइडर से टकरा गई और सड़क के किनारे टूट गई, जब मैं आज सुबह मलेशिया में हवाई अड्डे पर वापस जा रही थी। उस 10 सेकेंड में पूरी जिंदगी मेरे सामने आ गई। रक्षिता ने आगे बताया कि उसके साथ कार में मौजूद ड्राइवर को मामूली चोट आई है। इस नोट में उन्होंने लिखा, एयरबैग के लिए धन्यवाद वरना चीजें और खराब होतीं। जो कुछ भी हुआ उससे अभी भी कांप रही हूं, लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि सभी को केवल मामूली बाहरी चोटों आई हैं।
रक्षिता सुरेश दक्षिण सिनेमा की जानी-मानी सिंगर हैं। उन्होंने ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ में किरूनागे गीत गाया है। वो तेलुगू भाषा में भी गाना गा चुकी हैं। इसके अलावा नो तमिल और हिंदी गानों में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं। वो कई सिगिंग रिएलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं। रक्षिता ने कृति सेनन की फिल्म मिमी का गाना याने याने भी गाया है।
