पहलवानों के विरोध के सोलहवें दिन आज दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंचे किसान यूनियन के नेताओं ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए। विशेष रूप से पंजाब के किसान नेताओं ने नारेबाजी की और यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर डब्ल्यूएफआई प्रमुख व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
जंतर मंतर पर सोमवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में आए किसानों का अलग ही अंदाज देखने को मिला। बड़ी संख्या में आए किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड दिए औऱ जमकर नारेबाजी की। पहलवानों के समर्थन में विभिन्न राज्यों से आ रहे किसानों का कारण दिल्ली-टिकरी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
