केन्द्रीय आवास और शहरी मामलात मंत्रालय ने कचरा प्रबंधन के लिए ‘मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर’ नाम से कार्यक्रम शुरू किया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज इस राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की। इसके तहत ट्रिपल आर- रिड्यूस, रीयूज और रिसाइकिल को अपनाकर पूरे शहर में अभियान चलाया जाएगा। लोगों के पुराने कपड़े, जूते, किताबें, खिलौने, प्लास्टिक की वस्तुओं और इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसी गैर जरूरी इस्तेमाल की चीजों को लिया जाएगा, ताकि उन्हें रिसाइकल कर शहर को कचरा मुक्त बनाया जा सके। ये अभियान 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस तक सभी वार्डों में चलाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 में कॉप-26 में मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) का प्रस्ताव रखा, जिसमें पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से काम करने की कल्पना की गई थी। मिशन लाइफ प्रो प्लैनेट पीपल की भावना को मजबूत करता है।
अब 3-सप्ताह का अभियान स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के कचरे को रिड्यूस, रियूज और रिसाइकिल करने के संकल्प को मजबूत करेगा। साथ ही आदत बनाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए लाइफ मिशन के उद्देश्य के साथ आगे आएगा।
