कांग्रेस ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धारमैया के नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया। डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री होंगे। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी नेतृत्व के फैसले की जानकारी दी। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सिद्धारमैया सरकार में सिर्फ 1 डिप्टी सीएम होगा, डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री होने के साथ कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे। वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की समाप्ति तक इस पद पर रहेंगे। कर्नाटक की नई सरकार का शपथ ग्रहण 20 मई को बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में होगा।
केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस को प्रचंड बहुमत देने के लिए कर्नाटक की जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, बंगलुरु में विधायक दल की बैठक होगी। कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों के अलावा विधानपरिषद सदस्य और सांसद इस बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हम कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के सभी नेताओं को आमंत्रित करेंगे।
उधर, डीके शिवकुमार के भाई और सांसद डीके सुरेश ने आलाकमान के फैसले पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा, मैं पूरी तरह से खुश नहीं हूं, लेकिन कर्नाटक के हित में हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना चाहते थे। इसलिए डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम स्वीकार करना पड़ा।
