बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके पिता पंडित पी खुराना जाने-माने ज्योतिषी थे। उनकी मौत के कारणों की आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि हर्ट अटैक के बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना बीते कुछ दिनों से परेशान थे। उन्हें हर्ट की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिसका इलाज कुछ समय से चल रहा था। शुक्रवार को अचानक परेशानी बढने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पंडित पी खुराना ने अंतिम सांस ली।
पी खुराना की अपने दोनों बेटों अपारशक्ति और आयुष्मान के साथ अच्छी बॉडिंग थी। आयुष्मान अपने पिता के काफी करीब रहे हैं। वह पिता को अपना हीरो मानते हैं। फादर्स डे पर आयुष्मान ने पिता के लिए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, मेरे पिता ने वकालत की पढ़ाई की, लेकिन उन्होंने एस्ट्रोलॉजर बनना पसंद किया। उन्हें संगीत, कविता और कला की काफी समझ रही है। उन्ही से कला के प्रति प्रेम मेरे अंदर आया है। आज मैं जो भी हूं, उसमें मेरे पिता का बड़ा हाथ है। आपने ही हमें अनुशासन सिखाया और जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। हर कदम हौसला बनकर खड़े रहे।
