लगता है शासनतंत्र को आमजन की थोड़ी सी खुशी भी नहीं सुहाती है….तभी तो 3-4 दिन पहले करीब ढाई रुपए सस्ता किया गया पेट्रोल-डीजल आज 3-3 रु. मंहगा कर दिया…ये मंहगाई विशेष एक्साइज ड्यूटी और रोड सेस के नाम पर की गई है…जो कारण बताया गया है, उसी में लोगों को दुखी रहने देने की शासन की मंशा झलक रही है…कहा गया है कि विश्व में कच्चा तेल सस्ता हुआ है….इस कारण पेट्रोल-डीजल के दाम बढाए जा रहे हैं….ताकि सरकारी खजाने की मंदी को थोड़ी राहत पहुंचाई जाए…ऐसा विचित्र कारण बता कर शासन ने यह भी साफ कर दिया है कि…जनता अच्छे दिन के ख्वाब देखना छोड़ा दे…
