
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज मंगलवार दोपहर राजभवन में राजस्थान हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस अकील अहमद कुरैशी को शपथ दिलाई। जस्टिस कुरैशी राजस्थान हाईकोर्ट के 38वें चीफ जस्टिस हैं। शपथ समारोह में सीएम अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी, कई मंत्री, विधायक, राजस्थान हाईकोर्ट के जज, वकील और जस्टिस कुरैशी के परिवार के सदस्य मौजूद रहे। जस्टिस कुरैशी, इंद्रजीत महांति की जगह आए हैं। महांति का त्रिपुरा हाईकोर्ट तबादला हुआ है।
जस्टिस एए कुरैशी 7 मार्च 2022 को रिटायर होंगे। उनका कार्यकाल करीब साढ़े पांच महीना का ही रहेगा। जस्टिस कुरैशी का जन्म 7 मार्च 1960 को गुजरात में हुआ। उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट में वकील के तौर पर प्रैक्टिस शुरू की। बाद में वकील कोटे से मार्च 2005 में कुरैशी गुजरात हाईकोर्ट के जज बने। इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट में जज रहे।