केंद्र सरकार ने रविवार को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर भले ही अब खत्म होने की तरफ है, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि बुरा समय गुजर गया है। कोविड कार्यबल के प्रमुख वी के पॉल ने कहा, देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ी है, लेकिन यह कहना सही नहीं होगा कि बुरा समय बीत चुका है।
कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण की अहमियत पर जोर देते हुए पॉल ने कहा कि सभी योग्य लोगों को वैक्सीन लगाने में हम पूरी तरह से सक्षम हैं। टीका आपूर्ति की स्थिति को देखते हुए बालिग आबादी में सभी के लिए पूर्ण टीकाकरण हमारी पहुंच के दायरे में है।
